- और तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन से और अपने सारे प्राण से, और अपनी सारी बुद्धि से, और अपनी सारी शक्ति से प्रेम रखना।
- और दूसरी यह है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना: इस से बड़ी और कोई आज्ञा नहीं।
- और उस से सारे मन और सारी बुद्धि और सारे प्राण और सारी शक्ति के साथ प्रेम रखना और पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना, सारे होमों और बलिदानों से बढ़कर है।
संबंधित विषय
प्यार
प्रेम धीरजवन्त है, और...
भगवान
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे...
ताकत
मत डर, क्योंकि मैं...
पड़ोसी
और दूसरी यह है...
कानून
और ये आज्ञाएं जो...
स्वार्थपरता
विरोध या झूठी बड़ाई...