- परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा।
- और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा॥
- इसलिये यदि वे तुम से कहें, देखो, वह जंगल में है, तो बाहर न निकल जाना; देखो, वह को ठिरयों में हैं, तो प्रतीति न करना। क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्चिम तक चमकती जाती है, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा।
- आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।
- इसलिये जागते रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि तुम्हारा प्रभु किस दिन आएगा।
- इसलिये तुम भी तैयार रहो, क्योंकि जिस घड़ी के विषय में तुम सोचते भी नहीं हो, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा।
संबंधित विषय
अंत समय
किसी रीति से किसी...
दूसरा आ रहा है
इसलिये तुम भी तैयार...
धैर्य
जो विलम्ब से क्रोध...
मोक्ष
और किसी दूसरे के...
इंजीलवाद
क्योंकि प्रभु ने हमें...
साम्राज्य
क्या तुम नहीं जानते...