- तब में ने सब परिश्रम के काम और सब सफल कामों को देखा जो लोग अपने पड़ोसी से जलन के कारण करते हैं। यह भी व्यर्थ और मन का कुढ़ना है॥
- एक से दो अच्छे हैं, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है।
- क्योंकि यदि उन में से एक गिरे, तो दूसरा उसको उठाएगा; परन्तु हाय उस पर जो अकेला हो कर गिरे और उसका कोई उठाने वाला न हो।
- यदि कोई अकेले पर प्रबल हो तो हो, परन्तु दो उसका साम्हना कर सकेंगे। जो डोरी तीन तागे से बटी हो वह जल्दी नहीं टूटती॥
संबंधित विषय
दोस्ती
मित्र सब समयों में...
रिश्तों
यदि कोई अकेले पर...
काम
और जो कुछ तुम...
पड़ोसी
और दूसरी यह है...
अरमान
पर मैं कहता हूं...
भौतिकवाद
क्योंकि न हम जगत...