- जो समाचार हम ने उस से सुना, और तुम्हें सुनाते हैं, वह यह है; कि परमेश्वर ज्योति है: और उस में कुछ भी अन्धकार नहीं।
- यदि हम कहें, कि उसके साथ हमारी सहभागिता है, और फिर अन्धकार में चलें, तो हम झूठे हैं: और सत्य पर नहीं चलते।
- पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।
- यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।
संबंधित विषय
पाप
क्या तुम नहीं जानते...
रोशनी
उठ, प्रकाशमान हो; क्योंकि...
शुद्धिकरण
सो हे प्यारो जब...
भगवान
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे...
ईमानदारी
हे बालकों, हम वचन...
सत्य
वह जो खराई से...