- सो जो तुम्हें आत्मा दान करता और तुम में सामर्थ के काम करता है, वह क्या व्यवस्था के कामों से या विश्वास के सुसमाचार से ऐसा करता है?
- मध्यस्थ तो एक का नहीं होता, परन्तु परमेश्वर एक ही है।
- परन्तु पवित्र शास्त्र ने सब को पाप के आधीन कर दिया, ताकि वह प्रतिज्ञा जिस का आधार यीशु मसीह पर विश्वास करना है, विश्वास करने वालों के लिये पूरी हो जाए॥
- क्योंकि तुम सब उस विश्वास करने के द्वारा जो मसीह यीशु पर है, परमेश्वर की सन्तान हो। और तुम में से जितनों ने मसीह में बपतिस्मा लिया है उन्होंने मसीह को पहिन लिया है।
- अब न कोई यहूदी रहा और न यूनानी; न कोई दास, न स्वतंत्र; न कोई नर, न नारी; क्योंकि तुम सब मसीह यीशु में एक हो।
संबंधित विषय
श्रद्धा
इसलिये मैं तुम से...
कानून
और ये आज्ञाएं जो...
आत्माओं
प्रभु तो आत्मा है...
सुनना
हे मेरे प्रिय भाइयो...
मध्यस्थ
क्योंकि परमेश्वर एक ही...
पाप
क्या तुम नहीं जानते...