- और यदि यहोवा की सेवा करनी तुम्हें बुरी लगे, तो आज चुन लो कि तुम किस की सेवा करोगे, चाहे उन देवताओं की जिनकी सेवा तुम्हारे पुरखा महानद के उस पार करते थे, और चाहे एमोरियों के देवताओं की सेवा करो जिनके देश में तुम रहते हो; परन्तु मैं तो अपने घराने समेत यहोवा की सेवा नित करूंगा।
- यहोशू ने कहा, अपने बीच पराए देवताओं को दूर करके अपना अपना मन इस्राएल के परमेश्वर की ओर लगाओ।
- लोगों ने यहोशू से कहा, हम तो अपने परमेश्वर यहोवा ही की सेवा करेंगे, और उसी की बात मानेंगे।
संबंधित विषय
मूर्तियों
हे बालको, अपने आप...
सेवित
सो हे मेरे प्रिय...
परिवार
और ये आज्ञाएं जो...
निम्नलिखित
जिस मार्ग में चलने...
हृदय
सब से अधिक अपने...
शुद्धिकरण
सो हे प्यारो जब...