- सब चलने वाले जन्तु तुम्हारा आहार होंगे; जैसा तुम को हरे हरे छोटे पेड़ दिए थे, वैसा ही अब सब कुछ देता हूं। पर मांस को प्राण समेत अर्थात लोहू समेत तुम न खाना।
- और मैं तुम्हारे साथ अपनी इस वाचा को पूरा करूंगा; कि सब प्राणी फिर जलप्रलय से नाश न होंगे: और पृथ्वी के नाश करने के लिये फिर जलप्रलय न होगा।
- कि मैं ने बादल में अपना धनुष रखा है वह मेरे और पृथ्वी के बीच में वाचा का चिन्ह होगा।
संबंधित विषय
नियम
इसलिये जान रख कि...
वादे
मत डर, क्योंकि मैं...
भोजन
क्योंकि वह अभिलाषी जीव...
खून
उसी ने हमें अन्धकार...
सुरक्षा
परन्तु प्रभु सच्चा है...
प्यार
प्रेम धीरजवन्त है, और...