- बुरे काम के दण्ड की आज्ञा फुर्ती से नहीं दी जाती; इस कारण मनुष्यों का मन बुरा काम करने की इच्छा से भरा रहता है।
- इसलिये आओ मसीह की शिक्षा की आरम्भ की बातों को छोड़ कर, हम सिद्धता की ओर आगे बढ़ते जाएं, और मरे हुए कामों से मन फिराने, और परमेश्वर पर विश्वास करने। और बपतिस्मों और हाथ रखने, और मरे हुओं के जी उठने, और अन्तिम न्याय की शिक्षारूपी नेव, फिर से न डालें।
- और वह आकर संसार को पाप और धामिर्कता और न्याय के विषय में निरूत्तर करेगा।
- हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।
संबंधित विषय
धर्म
जो धर्म और कृपा...
सज़ा
हे मेरे पुत्र, यहोवा...
पाप
क्या तुम नहीं जानते...
श्रद्धा
इसलिये मैं तुम से...
कानून
और ये आज्ञाएं जो...
मोक्ष
और किसी दूसरे के...