- जिसका मन तुझ में धीरज धरे हुए हैं, उसकी तू पूर्ण शान्ति के साथ रक्षा करता है, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है।
- हे यहोवा, तेरे न्याय के मार्ग में हम लोग तेरी बाट जोहते आए हैं; तेरे नाम के स्मरण की हमारे प्राणों में लालसा बनी रहती है।
- रात के समय मैं जी से तरी लालसा करता हूं, मेरा सम्पूर्ण मन से यत्न के साथ तुझे ढूंढ़ता है। क्योंकि जब तेरे न्याय के काम पृथ्वी पर प्रगट होते हैं, तब जगत के रहने वाले धर्म की सीखते हैं।
संबंधित विषय
धर्म
जो धर्म और कृपा...
विश्वास
तू अपनी समझ का...
सुरक्षा
परन्तु प्रभु सच्चा है...
शांति
यहोवा तुझे आशीष दे...
कानून
और ये आज्ञाएं जो...
अरमान
पर मैं कहता हूं...