- इसलिये कि हम सब बहुत बार चूक जाते हैं: जो कोई वचन में नहीं चूकता, वही तो सिद्ध मनुष्य है; और सारी देह पर भी लगाम लगा सकता है।
- एक ही मुंह से धन्यवाद और श्राप दोनों निकलते हैं।
- तुम में ज्ञानवान और समझदार कौन है? जो ऐसा हो वह अपने कामों को अच्छे चालचलन से उस नम्रता सहित प्रगट करे जो ज्ञान से उत्पन्न होती है।
- इसलिये कि जहां डाह और विरोध होता है, वहां बखेड़ा और हर प्रकार का दुष्कर्म भी होता है।
- पर जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहिले तो पवित्र होता है फिर मिलनसार, कोमल और मृदुभाव और दया, और अच्छे फलों से लदा हुआ और पक्षपात और कपट रहित होता है।
- और मिलाप कराने वालों के लिये धामिर्कता का फल मेल-मिलाप के साथ बोया जाता है॥
संबंधित विषय
बोला जा रहा है
जीभ के वश में...
पाप
क्या तुम नहीं जानते...
बुद्धि
क्योंकि बुद्धि यहोवा ही...
शांति
यहोवा तुझे आशीष दे...
बिना निंदा
वह जो खराई से...
शरीर
क्या तुम नहीं जानते...