- आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।
- सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ और जो कुछ उत्पन्न हुआ है, उस में से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न न हुई।
- और ज्योति अन्धकार में चमकती है; और अन्धकार ने उसे ग्रहण न किया।
- परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं।
- और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, और हम ने उस की ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा।
- परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा, एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में हैं, उसी ने उसे प्रगट किया॥
- और मैं तो उसे पहिचानता नहीं था, परन्तु जिस ने मुझे जल से बपतिस्मा देने को भेजा, उसी ने मुझ से कहा, कि जिस पर तू आत्मा को उतरते और ठहरते देखे; वही पवित्र आत्मा से बपतिस्मा देनेवाला है।
संबंधित विषय
परमेश्वर का वचन
क्योंकि परमेश्वर का वचन...
यीशु
यीशु ने उन की...
पिता
जैसे पिता अपने बालकों...
भगवान
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे...
सृष्टि
आदि में परमेश्वर ने...
जिंदगी
यहोवा सारी विपत्ति से...