- क्योंकि हर एक विश्वास करने वाले के लिये धामिर्कता के निमित मसीह व्यवस्था का अन्त है।
- कि यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा।
- क्योंकि धामिर्कता के लिये मन से विश्वास किया जाता है, और उद्धार के लिये मुंह से अंगीकार किया जाता है।
- क्योंकि पवित्र शास्त्र यह कहता है कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा, वह लज्जित न होगा।
- क्योंकि जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा।
- सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है।
संबंधित विषय
श्रद्धा
इसलिये मैं तुम से...
बोला जा रहा है
जीभ के वश में...
इकबालिया बयान
इसलिये तुम आपस में...
यह स्वीकार करते हुए
जो कोई यह मान...
मोक्ष
और किसी दूसरे के...
कानून
और ये आज्ञाएं जो...