- यह न कहना, बीते दिन इन से क्यों उत्तम थे? क्योंकि यह तू बुद्धिमानी से नहीं पूछता।
- सुख के दिन सुख मान, और दु:ख के दिन सोच; क्योंकि परमेश्वर ने दोनों को एक ही संग रखा है, जिस से मनुष्य अपने बाद होने वाली किसी बात को न बूझ सके।
- नि:सन्देह पृथ्वी पर कोई ऐसा धर्मी मनुष्य नहीं जो भलाई ही करे और जिस से पाप न हुआ हो॥
संबंधित विषय
जिंदगी
यहोवा सारी विपत्ति से...
बुद्धि
क्योंकि बुद्धि यहोवा ही...
हर्ष
सदा आनन्दित रहो। निरन्तर...
निर्भरता
क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर...
पाप
क्या तुम नहीं जानते...
धर्म
जो धर्म और कृपा...