- जो शिक्षा पाने में प्रीति रखता है वह ज्ञान से प्रीति रखता है, परन्तु जो डांट से बैर रखता, वह पशु सरीखा है।
- मूढ़ की रिस उसी दिन प्रगट हो जाती है, परन्तु चतुर अपमान को छिपा रखता है।
- बुरी युक्ति करने वालों के मन में छल रहता है, परन्तु मेल की युक्ति करने वालों को आनन्द होता है।
- झूठों से यहोवा को घृणा आती है परन्तु जो विश्वास से काम करते हैं, उन से वह प्रसन्न होता है।
- कामकाजी लोग प्रभुता करते हैं, परन्तु आलसी बेगारी में पकड़े जाते हैं।
- उदास मन दब जाता है, परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है।
संबंधित विषय
बोला जा रहा है
जीभ के वश में...
समझ
मुझ से प्रार्थना कर...
सीखना
मैं तुझे बुद्धि दूंगा...
सुनना
हे मेरे प्रिय भाइयो...
क्रोध
क्रोध तो करो, पर...
आत्म - संयम
जिसकी आत्मा वश में...