- तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको॥
- सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब लाभ की नहीं: सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब वस्तुओं से उन्नित नहीं।
- कोई अपनी ही भलाई को न ढूंढे, वरन औरों की।
- सो तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महीमा के लिये करो।
संबंधित विषय
भोजन
क्योंकि वह अभिलाषी जीव...
विश्वसनीयता
परन्तु प्रभु सच्चा है...
प्रलोभन
तुम किसी ऐसी परीक्षा...
लत
सब वस्तुएं मेरे लिये...
अरमान
पर मैं कहता हूं...
आत्म - संयम
जिसकी आत्मा वश में...