- इसलिये हम औरों की नाईं सोते न रहें, पर जागते और सावधान रहें।
- इस कारण एक दूसरे को शान्ति दो, और एक दूसरे की उन्नति के कारण बनो, निदान, तुम ऐसा करते भी हो॥
- सावधान! कोई किसी से बुराई के बदले बुराई न करे; पर सदा भलाई करने पर तत्पर रहो आपस में और सब से भी भलाई ही की चेष्टा करो।
- सदा आनन्दित रहो। निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो। हर बात में धन्यवाद करो: क्योंकि तुम्हारे लिये मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है।
- सब बातों को परखो: जो अच्छी है उसे पकड़े रहो। सब प्रकार की बुराई से बचे रहो॥
- तुम्हारा बुलाने वाला सच्चा है, और वह ऐसा ही करेगा॥
संबंधित विषय
बुराई
बुराई से न हारो...
सुरक्षा
परन्तु प्रभु सच्चा है...
आत्म - संयम
जिसकी आत्मा वश में...
अंत समय
किसी रीति से किसी...
प्रोत्साहन
परन्तु जो यहोवा की...
सीखना
मैं तुझे बुद्धि दूंगा...