- बूढ़ों की शोभा उनके नाती पोते हैं; और बाल-बच्चों की शोभा उनके माता-पिता हैं।
- मूढ़ के मुख से उत्तम बात फबती नहीं, और अधिक करके प्रधान को झूठी बात नहीं फबती।
- जो दूसरे के अपराध को ढांप देता, वह प्रेम का खोजी ठहरता है, परन्तु जो बात की चर्चा बार बार करता है, वह परम मित्रों में भी फूट करा देता है।
- मित्र सब समयों में प्रेम रखता है, और विपत्ति के दिन भाई बन जाता है।
- मन का आनन्द अच्छी औषधि है, परन्तु मन के टूटने से हड्डियां सूख जाती हैं।
- मूढ़ भी जब चुप रहता है, तब बुद्धिमान गिना जाता है; और जो अपना मुंह बन्द रखता वह समझ वाला गिना जाता है॥
संबंधित विषय
परिवार
और ये आज्ञाएं जो...
बुद्धि
क्योंकि बुद्धि यहोवा ही...
बोला जा रहा है
जीभ के वश में...
दोस्ती
मित्र सब समयों में...
बच्चे
यीशु ने कहा, बालकों...
लेटा हुआ
झूठों से यहोवा को...