- जब मैं तेरे धर्ममय नियमों को सीखूंगा, तब तेरा धन्यवाद सीधे मन से करूंगा।
- तब अय्यूब उठा, और बागा फाड़, सिर मुंड़ाकर भूमि पर गिरा और दण्डवत् कर के कहा, मैं अपनी मां के पेट से नंगा निकला और वहीं नंगा लौट जाऊंगा; यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्य है।
- हे मेरे पूर्वजों के परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद और स्तुति करता हूं, क्योंकि तू ने मुझे बुद्धि और शक्ति दी है, और जिस भेद का खुलना हम लोगों न तुझ से मांगे था, उसे तू ने मुझ पर प्रगट किया है, तू ने हम को राजा की बात बताई है।
- एक ही मुंह से धन्यवाद और श्राप दोनों निकलते हैं।
- और गड़ेरिये जैसा उन से कहा गया था, वैसा ही सब सुनकर और देखकर परमेश्वर की महिमा और स्तुति करते हुए लौट गए॥
संबंधित विषय
पूजा करना
हे यहोवा, तू मेरा...
बोला जा रहा है
जीभ के वश में...
गायन
परन्तु मैं तेरी सामर्थ्य...
आत्मा
परन्तु वहां भी यदि...
प्रार्थना
सदा आनन्दित रहो। निरन्तर...
कृतज्ञता
सदा आनन्दित रहो। निरन्तर...