- उस की सब भविष्यद्वक्ता गवाही देते हें, कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा, उस को उसके नाम के द्वारा पापों की क्षमा मिलेगी॥
- नि:सन्देह पृथ्वी पर कोई ऐसा धर्मी मनुष्य नहीं जो भलाई ही करे और जिस से पाप न हुआ हो॥
- जब परमेश्वर ने उनके कामों को देखा, कि वे कुमार्ग से फिर रहे हैं, तब परमेश्वर ने अपनी इच्छा बदल दी, और उनकी जो हानि करने की ठानी थी, उसको न किया॥
- इसलिये जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, उसके लिये यह पाप है॥
संबंधित विषय
माफी
जो दूसरे के अपराध...
धर्म
जो धर्म और कृपा...
कानून
और ये आज्ञाएं जो...
परिवर्तन
तब यदि मेरी प्रजा...
सुंदर
इसलिये आओ, हम अनुग्रह...
शुद्धिकरण
सो हे प्यारो जब...
