- घास तो सूख जाती, और फूल मुर्झा जाता है; परन्तु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा॥
- क्या तुम नहीं जानते? क्या तुम ने नहीं सुना? यहोवा जो सनातन परमेश्वर और पृथ्वी भर का सिरजनहार है, वह न थकता, न श्रमित होता है, उसकी बुद्धि अगम है।
- वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है।
- परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥
संबंधित विषय
ताकत
मत डर, क्योंकि मैं...
विश्वसनीयता
परन्तु प्रभु सच्चा है...
भगवान
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे...
परमेश्वर का वचन
हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर...
सुंदरता
हे मेरी प्रिय तू...
सृष्टि
आदि में परमेश्वर ने...