- क्योंकि यहोवा का वचन सीधा है; और उसका सब काम सच्चाई से होता है।
- वह धर्म और न्याय से प्रीति रखता है; यहोवा की करूणा से पृथ्वी भरपूर है॥
- आकाशमण्डल यहोवा के वचन से, और उसके सारे गण उसके मुंह ही श्वास से बने।
- क्या ही धन्य है वह जाति जिसका परमेश्वर यहोवा है, और वह समाज जिसे उसने अपना निज भाग होने के लिये चुन लिया हो!
- देखो, यहोवा की दृष्टि उसके डरवैयों पर और उन पर जो उसकी करूणा की आशा रखते हैं बनी रहती है।
- हे यहोवा जैसी तुझ पर हमारी आशा है, वैसी ही तेरी करूणा भी हम पर हो॥
संबंधित विषय
विश्वसनीयता
परन्तु प्रभु सच्चा है...
भगवान
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे...
परमेश्वर का वचन
क्योंकि परमेश्वर का वचन...
सत्य
वह जो खराई से...
प्यार
प्रेम धीरजवन्त है, और...
धर्म
जो धर्म और कृपा...